Breaking News
Home / Poll / लेखपाल आय प्रमाण पत्र की गहराई से करे जांच अन्यथा होगी लेखपालों पर कार्यवाही राजेश पांडेय डीएम जालौन

लेखपाल आय प्रमाण पत्र की गहराई से करे जांच अन्यथा होगी लेखपालों पर कार्यवाही राजेश पांडेय डीएम जालौन


लेखपाल आय प्रमाण पत्र की गहराई से जांच अन्यथा होगी लेखपालों पर कार्यवाही राजेश पांडेय डीएम जालौन

*कोंच* – कोतवाली में थाना समाधान दिवस डी एम राजेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान दिवस में फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र दिए वहीं थाना समाधान दिवस में 4 शिकायतें आई जिसमें मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं हो सका वहीं जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडे ने थाना समाधान दिवस में उपस्थित लेखपालों को निर्देश देते हुए कहा कि लेखपाल आय प्रमाण पत्रों की जांच गंभीरता से करें जो लोग आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते हैं तो वह शपथ पत्र देते हैं अगर दिए गए शपथ पत्र में उल्लिखित तथ्य गलत या निराधार पाए जाएं तो संबंधित लेखपाल आवेदक के खिलाफ कार्रवाई कराए अन्यथा लेखपालों के विरुद्ध कार्रवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस में आए प्रार्थना पत्रों का एक सप्ताह के अंदर हर हाल में निस्तारण हो जाना चाहिए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में आईपीएल सट्टा पर पैनी नजर रखी जाए और क्षेत्र में जुआ सट्टा नहीं होना चाहिए उन्होंने आईपीएल सट्टे में पकड़े गए सटोरियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश कोतवाल विजय कुमार को दिए इस दौरान एसडीएम ज्योति सिंह सी ओ डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी कोतवाल विजय कुमार डीसी मनरेगा राघवेंद्र सिंह अतिरिक्त कोतवाल लल्लू राम रावत एस एस आई अभिलाष मिश्रा आदि मौजूद रहे

About Bharat News7

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज़- एटा में आंबेडकर शोभा यात्रा से पहले अनुसूचित जाति के युवक को गोली मारी, कई दुकानों में तोड़फोड़; भारी पुलिस तैनात

🔊 पोस्ट को सुनें ०एटा जिले के जलेसर में आंबेडकर शोभायात्रा से पहले अनुसूचित जाति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *