Breaking News
Home / Poll / महापुरुष सभी के होते हैं,और सभी जातियों में हुए हैं ! इनको जाति से नहीं राष्ट्र की धरोहर से पूजा जाए डॉ बृजेश सिंह राजावत

महापुरुष सभी के होते हैं,और सभी जातियों में हुए हैं ! इनको जाति से नहीं राष्ट्र की धरोहर से पूजा जाए डॉ बृजेश सिंह राजावत


यूपी में आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी में शनिवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया राजा भैया के साथ देश भर के क्षत्रिय संगठनों ने शक्ति प्रदर्शन किया। अवसर था राणा सांगा की जयंती पर आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का। हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने तलवारें, बंदूक और लाठियां लहराते हुए स्वाभिमान की ललकार लगाई तो पर्यटन नगरी के कई इलाकों और राजमार्गों को तनाव, दहशत और अघोषित कर्फ्यू के हालात से गुजरना पड़ा। तनाव और भय के चलते लोग घरों में कैद रहे। देर शाम छह सूत्री मांगों पर सहमति के चलते राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास की ओर कूच का ऐलान वापस ले लिया।

वहीं राणा सांगा जी की जयंती पर समूचे प्रदेश से आए जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने अक्षय प्रताप सिंह गोपाल भैया के नेतृत्व में हजारों की संख्या में शामिल हुए जिनमें कानपुर से जितेंद्र सिंह चौहान,जालौन से जनमेजय सिंह, लखनऊ, आगरा से यमराज ठाकुर सहित कई हजारों में कार्यकर्ता शामिल हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ बृजेश सिंह राजावत ने मंच से सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजा भैया जी की बात रखते हुए बोले कि 

आज आगरा में अपने दल की बात दिल से रखते हुए 

महापुरुष सभी के होते हैं,और सभी जातियों में हुए हैं !

इनको जाति से नहीं राष्ट्र की धरोहर से पूजा जाए

जो भी व्यक्ति इन पर अगर अनर्गल टिप्पणी करता है,तो उसको दोषी मानकर उस पर कार्रवाई होनी चाहिए 

चाहे बो किसी भी पद पर हो!

चाहे बो किसी भी जाति धर्म का हो!

    हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.कुँ रघुराज प्रताप सिंह “राजा भैया” जी की सरकार से यही माँग है,कि जल्द ही इसपर क़ानून बनना चाहिए 

इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए

About Bharat News7

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज़- एटा में आंबेडकर शोभा यात्रा से पहले अनुसूचित जाति के युवक को गोली मारी, कई दुकानों में तोड़फोड़; भारी पुलिस तैनात

🔊 पोस्ट को सुनें ०एटा जिले के जलेसर में आंबेडकर शोभायात्रा से पहले अनुसूचित जाति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *