कोंच जालौन। जम्मू कश्मीर के पहलगाम इलाके में मंगलवार को आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में 28 पर्यटकों की दुःखद मौत पर समूचा देश गुस्से में लाल है और लोग इस हमले का मुंहतोड़ जबाब देने की अपेक्षा केंद्र सरकार से जता रहे हैं। इसके साथ ही विभिन्न संगठन अपने-अपने तरीके से दिवंगतों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एबीवीपी ने भी बुधवार शाम कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत आत्माओं को भावसिक्त श्रद्धांजलि दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हमले में मारे गए लोगों की आत्म शांति के लिए मारकंडेयश्वर तिराहे से लेकर चंदकुआं स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्मारक तक कैंडल मार्च निकालकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, परिषद के तहसील संयोजक शिव श्रीवास्तव, सह संयोजक विकास पटेल, कृष्णेंद्र शुक्ला, प्रखर शर्मा, कीर्ति श्रीवास्तव, सुरेंद्रपाल सिंह मऊ, गोपाल गुप्ता तीतरा, कैलिया इकाई के मंत्री महेंद्र चौधरी, कॉलेज इकाई अध्यक्ष अंशुल रायकवार, मंत्री करनवीर, सुमित देव, आकाश राठौर, अंशुल राय, हनी गुप्ता, ध्रुव रावत, अभय खरे, पार्थ बबेले, बेटू सोनी, ऋषि त्रिपाठी, सभासद विनोद सोनी, बादाम कुशवाहा, रवि कुशवाहा, अनिल वर्मा, मयंक मोहन गुप्ता, देशराज जादौन आदि रहे।
