उज्जैन के घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिछड़ौद में लव जिहाद का मामला सामने आया, जहां युवकों ने नाबालिग-बालिग लड़कियों को बहलाकर उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाए। उसके बाद ब्लैकमेल किया। वीडियो वायरल होने पर गांव में आक्रोश भड़क गया।
उज्जैन। जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिछड़ौद में लव जिहाद का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ युवकों ने कई नाबालिग और बालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर उनके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल किया गया।
एक युवक के मोबाइल में वीडियो मिलने के बाद मंगलवार को लोग आक्रोशित हो गए। आरोपियों के मकानों में तोड़फोड़ कर दी। एक मकान में आग भी लगा दी गई। घटना के बाद उज्जैन मुख्यालय से भारी पुलिस बल मौके पर भेजा गया है। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साइबर टीम इनके मोबाइल से डाटा रिकवर करने में लगी है।
लोगों ने गुस्से में घरों में की तोड़फोड़
जानकारी अनुसार जिले की घट्टिया तहसील के ग्राम बिछड़ौद में सोमवार को एक युवती का वीडियो वायरल हुआ था। हिंदू संगठनों ने इस पर फरमान व एक अन्य युवक को पकड़ा। इनके मोबाइल चेक किए, तो इनमें अन्य बालिकाओं व युवतियों के भी अश्लील वीडियो मिले। उसके बाद लोग आक्रोशित हो गए।
मंगलवार सुबह हिंदूवादी संगठनों के साथ लोगों ने हंगामा कर दिया। सात से ज्यादा मकानों में तोड़फोड़ कर दी। एक मकान में आग भी लगा दी। नौ बाइक व एक लोडिंग वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल तैनात किया है।
पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मामले में सात आरोपी फरमान, इकरार, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनेद मंसूरी और फैज खान सभी निवासी निवासी बिछड़ौद को सोमवार रात में ही हिरासत में ले लिया था। साइबर टीम आरोपियों के मोबाइलों का डाटा एनालिसिस कर रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
बालिकाओं से घटना के संबंध में जानकारी लेने और उनकी काउंसिलिंग महिला अधिकारी से करवाई जा रही है। उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।