कोंच नगर में बदमाशों की काली छाया उरई जाते समय फिर हुई लूट की घटना पुलिस का नहीं कोई खौफ
कोंच नगर में आज कल किसी काली छाया का साया है अभी कुछ दिन पहले हुई नवीन ज्वैलर्स के यहां हुई दुस्साहस घटना का आज तक पुलिस खुलाशा भी नहीं कर पाई जिससे पुलिस की साख पर बट्टा लगा पड़ा है जिस तत्परता से पुलिस के उच्च अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया उसके बावजूद भी आज तक उक्त घटना का कोई भी सुराग नहीं हासिल कर पाई जहां पुलिस प्रशासन पर कई व्यापारी संगठनों ने अपने अपने गुट के साथ खुलासा ना होने पर धरना प्रदर्शन किया जिसमें एक गुट दिन में एक गुट रात में पुलिस अधीक्षक के सामने जो कि 83 का 73 कर देते है ऐसे व्यापारी है जिसमें कई भूमाफिया, सट्टा में जेल गए लोग, एवं कई अपराधी किस्म के लोग व्यापारी संगठन का नाम लेकर राजनीति कर रहे है और बाजार बंद जैसी कई धमकी प्रशासन को दी लेकिन फिर भी उसका कोई परिणाम नहीं निकला
उसके कुछ दिन बाद ही पुलिस फायर स्टेशन के पास शराब के ठेके से करीब 70 हजार रुपए की चोरी शटर तोड़ कर की गई
इसके बाद आज करीब 12.10 pm दोपहर में एक दंपति जिसका नाम राजेंद सिंह अपनी पत्नी आरती देवी के साथ अपनी ससुराल से अपने घर उरई जा रही थी जैसे ही उक्त दंपति भदारी के पास स्थित माई होम स्कूल के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक मोटर साइकिल ने आरती देवी के हाथ से पर्श छीन लिया और आरती देवी के हाथ में केवल पर्श की डोरी ही रह गई बाकी पर्श बदमाश छीन ले गए पर्श छिनने पर आरती देवी चिल्लाई तो गाड़ी पर बैठे बदमाश जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे तेज रफ्तार से उरई की ओर भाग गए
राजेंद्र सिंह ने कोतवाली में पत्र देते हुए बताया कि मेरी पत्नी के पर्श में 2 हजार रुपए, सोने का मंगलसूत्र, सोने की मनचली, 3 सोने की अंगूठी एवं एक जोड़ी चांदी के बिछिया पर्श में थे जिसे बदमाश छीन कर भाग गए
वहीं पुलिस ने उक्त मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है
BharatNews7.com Online News Portal